विधायक हाजी इजहार असफी ने प्रखंड के बगलबाड़ी और कूट्टी पंचायत में महिलाओं के साथ किया संवाद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

विधायक हाजी इजहार असफी प्रखंड के बगलबाड़ी और कूट्टी पंचायत में महिलाओं के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव के बाद अगर राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनती है तो इसका सबसे ज्यादा लाभ महिलाओं को होगा।

तेजस्वी प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री बनने पर मां बहिन मान योजना पर हर जरूरतमंद महिलाओं को सहायता के रूप में प्रति माह 25 सौ रुपये दिया जाएगा।गैस सिलिंडर का दाम कम किया जाएगा। बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने दो सौ यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा।

वृद्धावस्था पेंशन योजना की राशि चार सौ रुपये से बढ़ाकर 15 सौ रुपये किया जाएगा। इसके साथ ही महिलाओं एवं बेरोजगारों के लिए भी कई योजनाएं चलाई जाएगी। इस मौके पर फिरोज आलम,सायम प्रवेज,शाह रेजा, शाहनवाज हैदर समेत कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

विधायक हाजी इजहार असफी ने प्रखंड के बगलबाड़ी और कूट्टी पंचायत में महिलाओं के साथ किया संवाद