राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली, उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLO को किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज

किशनगंज में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जागरूकता रैली निकाली गई ।समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी विशाल राज ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । जहां से शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए रैली सम्राट अशोक भवन पहुंच कर समाप्त हुआ । रैली में स्कूल के बच्चे के साथ साथ समाहरणालय एवं अन्य कार्यालयों के पदाधिकारी एवं कर्मी भी शामिल थे ।

वही सम्राट अशोक भवन खगड़ा में समारोह आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया उसके बाद मुख्य निर्वाचन आयोग के द्वारा बनाया गया मतदाता दिवस के जागरूकता का वीडियो क्लिप प्रदर्शित किया गया।जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा सभी लोगो को शपथ दिलवाई गई ।वही उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया ।

डीएम विशाल राज ने कहा कि हम लोग लोकतंत्र का पर्व एक त्यौहार की तरह मानते है।उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में सभी लोग मतदान जरूर करे साथ ही जिनका भी नाम मतदाता सूची में नहीं है वो अपना नाम दर्ज करवा ले ।इस मौके पर उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता,अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान अंसारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

Leave a comment

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली, उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLO को किया गया सम्मानित