कोचाधामन( किशनगंज)सरफराज आलम
मध्य विद्यालय में नियोजित शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक(अंशकालिक) की सेवा पूर्णकालिक करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक ज्ञापन सौंपेंगे।इस बात की जानकारी प्रखंड के हिम्मत नगर पंचायत के मध्य विद्यालय शाहपुर में पदस्थापित अनुदेशक प्रशांत यादव ने दी।
उन्होंने बताया किमध्य विद्यालयों में मई-जून 2022 में लगभग 2350 शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक की बहाली बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली 2012 के तहत आठ हजार रूपये प्रतिमाह तथा वार्षिक वृद्धि दो सौ रूपये पर स्थानीय निकाय नियोजन इकाई के द्वारा किया गया है। हमारी सेवा को दो साल छह माह से अधिक हो गया है इस अवधि में हम अनुदेशको के द्वारा उन तमाम कार्य जैसे तरंग प्रतियोगिता दक्ष प्रतियोगिता जातीय जनगणना,वीक्षण कार्य होमगार्ड की नियुक्ति तथा मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में हम अनुदेशको से पूर्णकालिक कार्य लिया गया है।साथ ही राज्य स्तर पर चयनित खिलाडियों को दूसरे राज्य में कोच के रूप में हम अनुदेशकों को भेजा जाता है। इस के बाद भी इस मंहगाई के दौर में मात्र आठ हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय में काम करते हैं।