Search
Close this search box.

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा मारवाड़ी युवा मंच फारबिसगंज शाखा की टीम फैंटास्टिक फोर्ब्स और उनके टीम मालिकों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह हाल ही में मुजफ्फरपुर में संपन्न हुए चार दिवसीय बीपीएमवाईएम क्रिकेट लीग में टीम की उत्कृष्ट प्रदर्शन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम स्थानीय श्री तेरापंथ भवन के साधना श्री परिसर में, सम्मेलन के नगर अध्यक्ष श्री बछराज राखेचा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

फैंटास्टिक फोर्ब्स ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब हासिल किया और फारबिसगंज की पूरी समुदाय को गर्वित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के मंडलीय मंत्री अजतशत्रु अग्रवाल और मारवाड़ी युवा मंच के नगर अध्यक्ष गौरव जैन उपस्थित थे ।

कार्यक्रम के दौरान, नगर अध्यक्ष बछराज राखेचा ने कहा कि फारबिसगंज की टीम का पूरे बिहार में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना समुदाय के लिए गर्व की बात है। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सचिव श्री सुभाष चंद्र अग्रवाल ने टीम की सफलता का श्रेय खिलाड़ियों की प्रतिभा और उनकी निरंतर मेहनत को दिया।

समारोह में उपस्थित लोगों ने पूरी टीम को बधाई दी और उनके प्रदर्शन की सराहना की। समुदाय के वरिष्ठों ने टीम को आशीर्वाद देते हुए और अधिक मेहनत करने तथा भविष्य में और बड़ी सफलता हासिल करने की प्रेरणा दी।

मारवाड़ी युवा मंच के नगर अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि फोर्ब्सगंज की टीम शुरू से ही सबसे मजबूत टीम थी और बिना कोई मैच हारे फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ गलतियों के कारण टीम चैंपियन नहीं बन सकी, लेकिन समुदाय द्वारा दिए गए सम्मान को भविष्य के लिए प्रेरणा बताया।

टीम के कप्तान प्रमोद केडिया और उपकप्तान बादल मुंद्रा ने पूरे फोर्ब्सगंज समुदाय और माता-पिता का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने टीम को हर संभव समर्थन दिया, चाहे वह मुजफ्फरपुर जाकर हो या फोर्ब्सगंज से।

मारवाड़ी युवा मंच फोर्ब्सगंज के पूर्व अध्यक्ष निशांत गोयल ने टीम के गठन और टूर्नामेंट की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने मंच की भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया।

खिलाड़ियों और टीम मालिकों का सम्मान

समारोह में सभी 17 खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया गया वही मारवाड़ी युवा सदस्यों को शील्ड देकर समान्नित किया जबकि टीम मालिकों निशात गोयल,गौरव जैन, विनीत खेमानी,आयुष अग्रवाल,कुणाल केडिया एव रोशन सेठिया को सम्मेलन द्वारा औपचारिक शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान और प्रोत्साहन से टीम का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगा।

कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राज कुमार लढ़ा को भी समाज के प्रति उनके योगदान और आयोजन के लिए सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम का संचालन आदर्श गोयल ने किया, जिन्होंने पूरे आयोजन को बहुत ही कुशलता से समन्वित किया।

यह सम्मान समारोह फारबिसगंज समुदाय के लिए गर्व और उत्साह का अवसर बना और आने वाले समय में टीम से और बड़ी उपलब्धियों की उम्मीद की जा रही है। उस समय संस्था के उपाध्यक्ष मांगीलाल गोलछा,बछराज राखेचा, आज़ाद ,शत्रु,सुभाष अग्रवाल,श्याम सुंदर माहेश्वरी, मोती लाल शर्मा,पवन अग्रवाल,अरबिंद गोयल,निर्मल सेठिया, संजय बायेवाला, गौरव जैन,पवन सरावगी,महेंद्र बेद, सुरेश राठी,भस्कर महनोत,अनिता अग्रवाल, स्वाति गोयल इत्यदि मजूद थे।

Leave a comment

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

× How can I help you?