कोचाधामन ( किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के पुरन्दाहा पंचायत के मुखिया रानियां देवी की निधन पर प्रखंड मुखिया संघ कोचाधामन की ओर से शोक संवेदना व्यक्त किया गया है। बलिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहीबूर रहमान राजा ने इस संदर्भ में बताया कि हृदय गति रुकने से मुखिया रानियां देवी की मौत हो गई।
उनके निधन पर विधायक हाजी इजहार असफी पूर्व विधायक मुजाहिद आलम जिला परिषद सदस्य इंजिनियर नासिक नदीर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन तनवीर आलम, मुखिया शाहबाज आलम, आजाद हुसैन, अबू सलमान, अबू नसर, शफीर आलम,मु नईम उद्दीन, पुष्पा देवी, पिंटू कुमार चौधरी, नसीम अख्तर,मोहीबूर रहमान राजा, दिलीप कुमार मंडल,जमील अख्तर, राजेन्द्र प्रसाद यादव, डॉ मुन्ना, अब्दुस सलाम, सीमा इंतखाब इत्यादि मुखिया ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
Post Views: 73