Search
Close this search box.

KishanganjNews:300 बोतल नेपाली शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार,बाइक एवं शराब जब्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ किशनगंज।मनोज कुमार

टेढ़ागाछ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।टेढ़ागाछ पुलिस ने बुधवार को नेपाली शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर बाइक एवं शराब जब्त किया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गयी।जिसमें टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के धवेली पंचायत स्थित धवेली शीशागाछी के निकट नेपाली शराब के साथ कारोबरी युवक को पुलिस ने धर दबोचा है।

थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति नेपाल से शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है। सूचना मिलते ही सबइंस्पेक्टर बृज किशोर बैजु, सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार, सब इंस्पेक्टर विकाश कुमार, पीटीसी दिलीप कुमार आदि दल बल के साथ रामपुर चौक स्थित रामपुर पुल से शिशागाछी जाने वाली मुख्य सड़क पहुँचे, जहाँ पलासी की ओर जा रही बाइक चालक को रोका गया। पुलिस को देखकर कारोबारी युवक मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस के जवानों ने शराब कारोबारी युवक को खदेड़ कर पकड़ा।

पुलिस ने जब बाइक पर लदा हुआ बोरे को खोल कर तलाशी ली, तो बोरे में शराब का कार्टून मिला। जिसमें नेपाली ब्रांड के 300 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद की गई।थानाध्यक्ष मो०इजहार आलम ने बताया गिरफ्तार युवक का नाम विक्रम कुमार (19) पिता आनंद शर्मा ग्राम पलासी थाना पलासी जिला अररिया का रहने वाला है।

उन्होंने बताया युवक पर बिहार उत्पाद मध्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत टेढ़ागाछ थाना में मामला दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत किशनगंज भेजने के लिए प्रक्रिया की जा रही है। थानाध्यक्ष मो० इजहार आलम ने बताया एसआई बृज किशोर बैजु व सबइंस्पेक्टर धीरज कुमार,विकाश कुमार,पीटीसी दिलीप कुमार, व अन्य पुलिस बल इस अभियान में शामिल थे।

Leave a comment

KishanganjNews:300 बोतल नेपाली शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार,बाइक एवं शराब जब्त

× How can I help you?