Search
Close this search box.

KishanganjNews:विद्यालय की लापरवाही के कारण 86 छात्राएं इंटरमीडिएट परीक्षा देने से वंचित,छात्राओं ने किया हंगामा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिघलबैंक/ किशनगंज /मुरलीधर झा

गर्ल्स हाई स्कूल तुलसिया की लापरवाही के कारण दर्जनों छात्राओं का एडमिट कार्ड नहीं आया है ।जिससे छात्राओं और अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है ।बुधवार को एडमिट कार्ड से वंचित दर्जनों छात्राओं ने विद्यालय पहुंच कर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

मालूम हो कि प्लस टू प्लस गर्ल्स उच्च विद्यालय तुलसिया से 121 छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा देने के लिए फॉर्म भरा था जिसमें 114 छात्रा कला संकाय से, 6 छात्राएं विज्ञान से है।गौरतलब है कि परीक्षा से ठीक पहले 86 बच्चें का एडमिड कार्ड जाली निकला है।


परीक्षा से वंचित छात्राओं ने बुधवार को विद्यालय में विद्यालय प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया।प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग जिला पदाधिकारी विशाल राज से की है।मामलें को लेकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम किशोर झा का कहना है कि उनके साथ कंप्यूटर कैफे वाले ने घोखाधड़ी की है। उन्होंने बताया कि बहादुरगंज के एक कंप्यूटर कैफे संचालक अनुज कुमार सिन्हा
से सभी बच्चों का ऑनलाइन आवेदन भरवाया था।

उसके लिए सभी बच्चों से परीक्षा फीस जो ऑनलाइन आवेदन के साथ भेजना पड़ता है फीस की सारी राशि भी उसे दी गई थी। कंप्यूटर कैफे संचालक संजीत कुमार सिंहा द्वारा 7 जनवरी को सभी बच्चों का एडमिट कार्ड भी दे दिया गया। पर 10 जनवरी से हो रही प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए मात्र 35 बच्चों का एडमिट कार्ड सही निकला । उन्होंने बताया कि कंप्यूटर कैफे संचालक उस दिन के बाद फरार है। जिसको लेकर शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों को जानकारी देते हुए दिघलबैंक थाना में लिखित आवेदन दिया गया है।

प्रधानाध्यापक ने कहा आगामी समय में सभी बच्चों के साथ बिल्कुल ही वह खड़े हैं एवं उनके द्वारा हर संभव सहयोग की जाएगी। जरूरत है जिला प्रशासन को पूरे मामले पर संज्ञान लिए जाने का ताकि छात्राओं के भविष्य को अंधकारमय होने से बचाया जा सके ।

Leave a comment

KishanganjNews:विद्यालय की लापरवाही के कारण 86 छात्राएं इंटरमीडिएट परीक्षा देने से वंचित,छात्राओं ने किया हंगामा

× How can I help you?