किशनगंज में भीषण ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा कंबल का वितरण किया गया।मालूम हो कि मंगलवार रात को जिला पदाधिकारी विशाल राज ने रेलवे स्टेशन परिसर पर पहुंच कर सैकड़ो जरूरतमंदों को कंबल प्रदान कर राहत पहुंचाने का कार्य किया ।भीषण ठंड में ठिठुर रहे जरूरतमंदों ने कंबल मिलने के बाद जिला पदाधिकारी का आभार जताया और उनके चेहरे पर मुस्कान देखी गई।
रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ इच्छित भारत ने बताया कि रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा आज लगभग 500 लोगो को कंबल दिया जा रहा है और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।जबकि सचिव मिक्की साहा ने कहा कि आज शहरी क्षेत्र में कंबल बांटा जा रहा है और आगे ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह कार्यक्रम किया जाएगा ।
वही जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग और रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा आज कंबल वितरण किया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है।इस अवसर पर अधिवक्ता शिशिर कुमार दास, धनंजय जायसवाल, विमल मित्तल,सहित अन्य लोग मौजूद थे