Search
Close this search box.

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने महिला थाना व एससीएसटी थाना का निरीक्षण कर समय पर केसों का निष्पादन करने का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

एसपी सागर कुमार ने मंगलवार को महिला थाना व एससीएसटी थाना का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसपी श्री कुमार ने कांडों की समीक्षा के साथ साथ थाना की साफ सफाई, आंगतुकों के पहुंचने को लेकर व्यवस्था आदि का जायजा लिया।एसपी पहले महिला थाना पहुंचे फिर एससी-एसटी थाना। दोनों थाना में विशेष रूप से कांडों का निरीक्षण किया।एसपी श्री कुमार ने पूरे थाना परिसर का जायजा लिया।एसपी ने थाना की संचिकाओं की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।साथ ही विभिन्न कांडों की भी समीक्षा की।

एसपी ने लंबित कांडो के समय पर निष्पादन का निर्देश दिया।गम्भीर मामलों में दर्ज हुए कांडो को प्राथमिकता लेते हुए निष्पादन का निर्देश दिया। इसके बाद एसपी ने थाने के पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया।वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि केस के अनुसंधानकर्ता अनुसंधान के दौरान स्थल पर अवश्य जाएं।ताकि निर्दोष न फंसे और दोषियों को सजा दिलायी जा सके।साथ ही यह भी निर्देश दिया कि बिना कारण कांडो को लंबित न रखें।

ताकि समय पर आरोपपत्र न्यायालय में समर्पित हो सके। इससे संबंधित कांड के आरोपी को सजा दिलवायी जा सके। एसपी ने महिला थाना अध्यक्ष सुनीता कुमारी और एससी एसटी थाना अध्यक्ष दीपू कुमार को निर्देश देते हुए कहा की समय पर मामलों का निष्पादन करें और थाना में आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा से व्यवहार करें।निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा,महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी, एससी-एसटी थानाध्यक्ष दीपू कुमार,अवर निरीक्षक अनुष्का रानी आदि मौजूद थी।

Leave a comment

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने महिला थाना व एससीएसटी थाना का निरीक्षण कर समय पर केसों का निष्पादन करने का दिया निर्देश

× How can I help you?