बंगाल :बीजेपी में शामिल हुए दर्जनों परिवार ,टीएमसी का किला हुआ ध्वस्त

SHARE:

नक्सलबाड़ी/चंदन मंडल

भारतीय जनता पार्टी के रानीगंज – बिन्नाबाड़ी मंडल अंतगर्त बूथ संख्या 6 और 7 में 40 परिवारों ने आज भाजपा का दामन थाम लिया। इस संबंध में युवा मोर्चा के महासचिव मरीनमय राय ने बताया कि बूथ अध्यक्ष किशोर सिन्हा , नृत्य गोपाल राय और किसान अध्यक्ष मानिक चंद्र सिन्हा के नेतृत्व में रानीगंज – बिन्नाबाड़ी मंडल अंतगर्त बूथ संख्या 6 एवं 7 में भाजपा की ओर से एक समारोह का आयोजन किया गया ।

आयोजित समारोह के तहत भाजपा में शामिल होने वाले नए सदस्यों को भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया व सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए सभी नये सदस्यों को पार्टी का ध्वज पकड़ा कर उनका स्वागत किया गया।

उक्त अवसर पर भाजपा रानीगंज – बिन्नाबाड़ी मंडल अध्यक्ष भोला नाथ सिद्धा और महासचिव भवेश राय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई