बिहार :बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा और सीएम नीतीश कुमार के बीच सीट बंटवारे को लेकर हुई बैठक

SHARE:

बीजेपी नेताओं ने कहा आल इज वेल

आत्म निर्भर बिहार अभियान का हुआ शुभारंभ

पटना/संजीव तिवारी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर औपचारिक रूप से मुलाकात कि है ।मालूम हो कि करीब एक घंटे तक दोनों नेताओं के बीच आगामी चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई है ।मालूम हो कि बीजेपी  पूर्व में ही यह कह चुकी है कि वो नीतीश कुमार की अगुआई में आगामी विधान सभा चुनाव लडेगी जिसपर आज फिर से मोहर लग चुकी है ।

बैठक में लोजपा को लेकर भी चर्चा की गई है । बीजेपी के संगठन महासचिव श्री भूपेन्द्  यादव ने कहा कि बीजेपी, लोजपा और जदयू मिल कर एक साथ चुनाव लड़ेंगे ।

बता दे कि विगत कुछ दिनों से लोजपा द्वारा 143 विधान सभा सीटों पर चुनाव लडने की चर्चा जारी है लेकिन श्री यादव  का कहना है कि एनडीए पूरी तरह एक जुट है ।बीजेपी नेताओं का कहना है कि बैठक काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई है और किसी तरह का मतभेद नहीं है ।

मालूम हो कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बैठक से पूर्व पटना में प्रसिद्ध पटन देवी मंदिर में माता का दर्शन भी किया और पूजा अर्चना की है ।सीएम के साथ बैठक में उप मुख्य मंत्री श्री सुशील कुमार मोदी,बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जायसवाल,जदयू सांसद श्री ललन सिंह भी मौजूद रहे ।


वहीं जेपी नड्डा ने पटना भाजपा कार्यालय पर ‘आत्मनिर्भर बिहार अभियान’ का शुभारंभ किया है ,और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा  दरभंगा और मुजफ्फरपुर जाएंगे. वहीं किसान चाची से भी वो मुलाकात करने वाले है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई