किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले में दुर्गा पूजा को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल है ।पूजा को लेकर बाजार में रौनक देखी जा रही है ।वही शहर के अलग अलग मुहल्लो में दुर्गा पूजा पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है ।
बता दे की रूईधासा दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा नेपाली वास्तुकला का नजारा देखने को मिलेगा ।पूजा कमेटी के द्वारा हर साल यहां आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जाता है ।जिसे देखने के लिए लाखो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है ।हालाकि यहां षष्टी तिथि से पूजा प्रारंभ होता है।
लेकिन मां दुर्गा की ऐसी महिमा है की यहां मांगी गई मन्नत जरूर पूरी होती है ।मालुम हो की 1982 में यहां पूजा का शुभारंभ किया गया था उसके बाद से हर साल पूरे धूम धाम से पूजा किया जाता है।बंगला विधि विधान से पुरोहित संजय भट्टाचार्य के द्वारा पूजा की जाती है ।
विधिवत पूजा अर्चना के साथ यहां श्रद्धालुओ के लिए तीन दिनों तक खिचड़ी प्रसाद की व्यवस्था कमेटी के द्वारा की जाती है ।वही दुर्गापूजा पर मेला भी लगाया जाता है जहा झूला सहित अन्य मनोरंजन की व्यवस्था रहती है ।पूजा कमेटी के सचिव कुंदन सिंह ने बताया की भव्य पंडाल के साथ साथ लाइट की बेहतरीन व्यवस्था की गई है ।
पूजा को सफल बनाने में संरक्षक राजेश दुबे अध्यक्ष गौरव सिंह,संयोजक धनंजय जायसवाल , उपाध्यक्ष संजय सिंह,
कोषाध्यक्ष सुशील झा,संजय बनर्जी, पवन कुमार,राकेश ठाकुर,मोनू झा,अभिषेक,रिशु, रिसव, रौशन सिंह,अमन ,अक्षय ,आदित्य,गौरव, जॉय, बंटी,चंद्र शेखर यादव,मुकेश ओझा सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ता जुटे हुए है ।