Search
Close this search box.

किशनगंज:डीएम द्वारा गठित जांच टीम ने विद्यालय पहुंच कर साक्ष्य किया एकत्रित,खाने में गिरगिट होने का सबूत लगा हाथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरुवाटोली में एमडीएम खाने से बच्चो के बीमार होने के मामले में जांच टीम के हाथ खाने में छिपकली होने का सबूत लगा है। दरअसल डीएम तुषार सिंगला के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन वरीय पदाधिकारियों का एक जांच टीम का गठन किया था ।

वही जांच टीम के द्वारा शनिवार को महिनगांव पंचायत के यूएमएस मरुवा टोली स्कूल पहुंच कर जांच किया गया। टीम में वरीय उपसमाहर्ता अजमल खुर्शीद, जिला शिक्षा पदाधिकारी जफर आलम व डीपीआरओ कुंदन कुमार शामिल हैं। तीनों पदाधिकारी ने स्कूल पहुंच कर मिड डे मील मामले में बारीकी से जांच पड़ताल किया इसके साथ ही शिक्षकों के साथ-साथ ग्रामीणों से भी बात किया। जांच के दौरान स्कूल के शिक्षकों ने मिड डे मील के खाने में छिपकली होने के सबूत दिखाए और जांच टीम को सबूत दिया।

वहीं ग्रामीणों ने जांच टीम के समक्ष एमडीएम के खाने को लेकर कई शिकायत भी किया है ।उन्होंने कहा जिस तरह से शुक्रवार को एमडीएम का खाना खाने से बच्चे बीमार हो गए उससे एमडीएम के खाने के गुणवत्ता और शुद्धता पर सवाल उठ रहा है। ग्रामीणों ने कहा आखिर कैसे बच्चों के मध्यान भोजन के डब्बे में छिपकली का अपशिष्ट मिला। इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुआ और किसके द्वारा हुआ चाहे जिसके द्वारा भी हो इसका खामियाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ा। वही ग्रामीणों ने जांच टीम से जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने का मांग की गई है।

जांच टीम के पदाधिकारीयों के द्वारा स्कूल के हेड मास्टर और शिक्षकों से पुछताछ के साथ साथ स्थानीय ग्रामीणों से भी घटना के हर पहलू पर जानकारी लिया है। वहीं ग्रामीणों ने एनजीओ से स्कूली बच्चों को भोजन नहीं खिलाने का मांग किया है। ग्रामीणों ने बताया पूर्व में भी एनजीओ के खाना को लेकर स्कूल के हेड मास्टर को शिकायत किया गया था लेकिन हेड मास्टर के द्वारा पहल नहीं किया गया। ग्रामीणों ने बताया एनजीओ के द्वारा स्कूल में गुणवत्ताहीन भोजन परोसा जाता है।

ग्रामीणों का कहना है आखिर कब तक बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाएगा। हालांकि छिपकली मामले को लेकर एनजीओ और स्कूल प्रशासन के बीच आरोप प्रत्यारोप चल रहा है दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।

वहीं जांच टीम के स्कूल में जांच के दौरान कई सबूत हाथ लगे हैं। जांच टीम हाथ लगे सबूत और रिपोर्ट को सोमवार को डीएम तुषार सिंगल को सौंपेगी । मंगलवार को विभाग को रिपोर्ट भेजेंगे। रिपोर्ट सौंपने के बाद संबंधित लापरवाही करने वाले पर  कार्रवाई के साथ संभवत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया भी की जा सकती हैं।

किशनगंज:डीएम द्वारा गठित जांच टीम ने विद्यालय पहुंच कर साक्ष्य किया एकत्रित,खाने में गिरगिट होने का सबूत लगा हाथ

× How can I help you?