Search
Close this search box.

महिला ने ग्रामीण चिकित्सक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

महिला ने ग्रामीण डॉक्टर पर ठगी और दुष्कर्म का आरोप लगाया है।सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पोठिया थाना क्षेत्र के एक युवक पर जबरन शरीरिक शोषण का आरोप लगाया है।मामले में गुरुवार को पीड़िता के बयान पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है।प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पोठिया के डोकपूल निवासी नईमुद्दीन का महिला के ससुराल आना जाना था।पीड़िता का पति दूसरे प्रदेश में कार्य करता है।वही आरोपी गांव में घूम घूम कर लोगों का इलाज करता था और अपने को ग्रामीण डॉक्टर बताता था जिस कारण पीड़िता के घर आना जाना करता था और घर के अन्य लोगों से अच्छा संबंध बना लिया था और अक्सर घर में आना-जाना करता था।इस कारण आरोपी पीड़िता को कई प्रलोभन देने लगा और उसे अपनी बातों में रिझाकर रुपये व गहने भी ले लिए।

आरोपी ने यह कह कर रुपये व गहने लिया था की वह गांव में दवा की दुकान खोलेगा।आठ माह पूर्व पोठिया थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी व्यक्ति नईमुद्दीन ने पीड़िता को अपनी बातों में रिझाकर दुष्कर्म किया।जब महिला आरोपी पर निकाह का दवाब देने लगी तब आरोपी युवक कुछ माह पूर्व उसे लेकर कही चला गया।वहां भी शरीरिक शोषण किया।

इसके बाद एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले गया।कुछ दिन पूर्व बस स्टैंड लाकर अकेले छोड़ दिया।पीड़िता ने इस बात का विरोध भी जताया ।लेकिन उसकी एक न चली।पीड़िता किसी तरह अपने मायके पहुंची और घर वालों को अपनी आपबीती सुनायी।महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

महिला ने ग्रामीण चिकित्सक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?