पदभार संभालने के बाद तीन दर्जन से अधिक अंचलाधिकारियों पर हुई कारवाई
किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री का पद संभालने के बाद से ही चर्चा में रह रहे मंत्री सह बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने किशनगंज में बड़ा बयान दिया है ।
उन्होंने कहा कि जब तक मंत्री या सरकार भ्रष्टाचारी नहीं होगा तभी जनता को सही सेवा लाभ मिल सकता है,चाहे वो पदाधिकारी के द्वारा हो या फिर सरकार की योजना का लाभ हो।मैने पहले दिन ही कह दिया है कि भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं होगा।
डॉ जायसवाल ने कहा कि तीन महीने के अंदर ही दलालों और भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया है
उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है और जब से उन्होंने पदभार संभाला है उसके बाद से तीन दर्जन से अधिक अंचलाधिकारी के खिलाफ कारवाई की गई साथ ही आधा दर्जन से अधिक राजस्व कर्मियों की गिरफ्तारी हुई है एवं एक एल आर डी सी पर कारवाई हुई है ।उन्होंने कहा कि जब तक में मंत्री हूं भ्रष्ट अधिकारियों पर कारवाई चलती रहेगी ।