बिशनपुर और कैरीबिरपुर से शिवभक्त महाकाल कांवरिया संघ का जत्था देवघर के लिए गुरुवार को रवाना हुआ। बिशनपुर, कैरीबिरपुर से दर्जनों की संख्या में श्राद्धालू देवघर व अन्य धार्मिक स्थलों के यात्रा के लिये रवाना हुए ।

इस दौरान काँवरियों के द्वारा सुल्तानगंज से पवित्र जल भर पैदल लगभग 105 किलोमीटर की कांवर यात्रा करते हूए सुप्रसिद्ध देवघर में बाबा बैधनाथ व बाबा बासुकीनाथ को सावन की तीसरी सोमवारी को जलापर्ण करेंगे।
कैरी बीरपुर से रवाना हुए काँवरियों के जत्था में प्रदीप कुमार साह, बिशनपुर से नीरज सोनी, दीपक कुमार साह, राजन गुप्ता, अमर कुमार रजक, चुनचुन यादव, सुमन चौधरी आदी शामिल थे मौके पर लाल बाबू, शाहनवाज हैदर, सगीर खान, मौजूद रहे

Author: News Lemonchoose
Post Views: 198