झमाझम बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत,हवा में कई पेड़ गिरे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

जिले में अचानक मौसम ने करवट ली और लोगों को गर्मी से राहत मिली दोपहर में बादल घिरा व तेज हवा के साथ बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, ठाकुरगंज, दिघलबैंक प्रखंड में झमाझम बारिश हुई है जबकि जिला मुख्यालय में दोपहर बाद तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई । पिछले कई दिनों से सूरज की तपिश से लोग परेशान थे।

जिसके चलते सुबह 11 बजे से ही सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता था. लोग घरों से निकलने से बचते थे. कई दिनों से भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बाद खुशनुमा हुए मौसम से लोगों ने राहत की सांस ली है. जिले के कोचाधामन, पोठिया, सहित कई प्रखंडों में बूंदा बांदी के तेज हवा के साथ बारिश हुई ।

वही बारिश और तेज आंधी के कारण सड़क पर पेड़ गिर गया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। किशनगंज शहर बस स्टैंड , ठाकुरगंज मुख्य मार्ग, पौआखाली नगर के वार्ड संख्या 8 में इंटर हाईस्कूल रोड स्थित भी एक पेड़ गिर चुका है।वाहनों के कम आवागमन होने से कोई दुर्घटना तो नहीं हुई, लेकिन वाहन चालकों को परेशानी हुई।बारिश के कारण कुछ देर तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।

झमाझम बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत,हवा में कई पेड़ गिरे

error: Content is protected !!