भक्तों के बीच मंदिर कमेटी के द्वारा प्रसाद का किया गया वितरण
किशनगंज/ठाकुरगंज
सावन की पहली सोमवारी को भारत नेपाल सीमा से सटे ठाकुरगंज प्रखंड स्थित हर गौरी मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी ।सुबह से ही मंदिर में भक्तो का तांता पूजा अर्चना लिए लगा रहा ।मालूम हो की अलग अलग नदियों से जलभर कर हर हर महादेव और बोल बम का जयकारा लगाते हुए कतार बद्ध होकर भक्त पहुंचे और सभी ने भगवान भोलेनाथ को जल,दूध,बेल पत्र ,फल , मिठाई अर्पित कर विधि विधान से पूजा की ।
सोमवारी के विशेष महत्व को देखते हुए मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। जिसकी शोभा देखते ही बन रही थी ।बताते चले कि हर गौरी मंदिर में निकटवर्ती नेपाल और बंगाल से भी हर साल बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते है और पूजा अर्चना कर मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद भोलेनाथ से मांगते है ।
सोमवारी पर उमड़ने वाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था साथ ही मंदिर कमेटी के सदस्य और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता भी व्यवस्था में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते दिखे।