Search
Close this search box.

पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटगांव पंचायत स्थित गुलगुला चौक में शनिवार की रात एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अज्ञात चोरों ने सिन्धमारी कर कीमती समान चोरी करने की घटना को अंजाम दिया।जिसकी खबर सामने आई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय दुकानदार रतन कुमार सिंह रविवार की सुबह जब दुकान पर गए तो देखा दुकान में चोरी हो गयी है।जिसकी सूचना दुकानदार रतन कुमार सिंह द्वारा लिखित आवेदन के माध्यम से टेढ़ागाछ थाने को दी गई।

जिसके बाद टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष इजहार आलम, अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक धीरज कुमार,प्रशिक्षु अवर निरीक्षक विकास कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक मनीषा कुमारी, सिपाही पूनम कुमारी की टीम ने मिलकर 24 घंटे के भीतर ही चोरी गयी सामान बरामद कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।टेढ़ागाछ पुलिस ने इस मामले में संलिप्त गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय भेज दिया है।

अपर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि टीम द्वारा छापेमारी कर लैपटॉप, इनवर्टर बैट्री आदि सामान सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष इजहार आलम ने बताया कि शनिवार को चोरी की घटना हुई थी जिसके बाद छापेमारी कर मामले का उद्भेदन किया गया।

पुलिस ने चोरी के सामान के साथ दो चोरों को किया गिरफ्तार,भेजा गया जेल

× How can I help you?