किशनगंज /ठाकुरगंज /अब्दुल जब्बार
ठाकुरगंज थाना परिसर में मोहर्रम को लेकर एसडीएम लतीफुर रहमान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक
का आयोजन किया गया ।बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल हुए और शांति पूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील सभी के द्वारा की गई।
एसडीपीओ ठाकुरगंज मंगलेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी वही उन्होंने कहा कि जुलूस की वीडियो ग्राफी की जायेगी ।जबकि एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा कि कमेटियों को बताया गया है कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि हुडदंग बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।
बैठक में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी सुचिता कुमारी राजद नेता मुस्ताक आलम लोजपा नेता किशन बाबू पासवान डॉ आसीफ रजा अल्फ़ाज़ सैय्यद अली सलीम मुन्ना अंसारी शोएब रजा शमशाद शहबान अरमान इमरान सहित अन्य लोग मौजूद थे ।