किशनगंज /ठाकुरगंज
अज्ञात चोरों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम के आवास पर दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है ।
घटना नगर पंचायत ठाकुरगंज के वार्ड संख्या आठ का है, एन एम एम कुमारी अनुराधा और उनके पति दोनों अपने-अपने कार्य स्थल में कार्य कर रहे थे। जब ड्यूटी के बाद घर लौटे तो देखा कि उनके घर के बाहर का ताला तो लगा हुआ है लेकिन घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था ।
पीड़िता ने बताया कि घर से चोर सीने की चेन सहित अन्य कीमती सामान ले कर फरार हो गए ।चोर लगभग तीन लाख रुपए का सामान उड़ा ले गए।
घटना के बाद पीड़ित द्वारा ठाकुरगंज थाना में आवेदन देकर कारवाई की मांग की गई है ।जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुट गई है ।
Post Views: 49