किशनगंज :शिक्षा विभाग ने अलग अलग विद्यालयों में पदस्थापित 5 शिक्षिकाओं को भेजा नोटिस,जानिए क्या है पूरा मामला 

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

जिलें के अलग अलग विद्यालयों में बीपीएससी द्वारा चयनित पांच शिक्षिकाओं को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना )ने नोटिस भेज कर तीन दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है ।

मालूम हो कि +2 उच्य विद्यालय विशनपुर कोचाधामन में पदस्थापित कंप्यूटर शिक्षिका ब्यूटी विजेता ,उच्य विद्यालय पानीसाल में पदस्थापित शिक्षिका अनुपमा,स्मृति कुमारी ,उच्य माध्यमिक विद्यालय बूढ़नई,निखत बानो उत्क्रमित उच्य विद्यालय ग़ाछपाड़ा,फरहत परवीन बालिका उच्य विद्यालय, घनीफूलसरा टेढ़ागाछ को नोटिस भेजा गया है।

उपरोक्त सभी शिक्षिकाओं का चयन कंप्यूटर शिक्षक के रूप में हुआ है लेकिन इनके द्वारा शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मिलान जांच के क्रम में यह पाया गया है प्रमाणपत्र अपेक्षित अहर्ता को पूरा नहीं करते ।जिसके बाद विभाग ने तीन दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने का निर्देश शिक्षिकाओं को दिया है ।वही निर्धारित अर्हत्ता धारण नहीं करने की स्थिति में सेवा समाप्ति की बात कही गई है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई