किशनगंज:मिर्धनडांगी गांव के समीप ह्यूम पाइप नही लगने से ग्रामीणों में आक्रोश, जताया विरोध

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज दिघलबैंक मुख्य मार्ग एसएच 99 पर समेश्वर पंचायत स्थित मिर्धनडांगी गांव के समीप चल रहे पुल निर्माण कार्य के डायवर्सन में ह्यूम पाइप नही लगाने से नाराज ग्रामीणों द्वारा आज पुल निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच कर अपना आक्रोश जताया।आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि डायवर्सन में ह्यूम पाइप नही लगाए जाने के कारण पूरा गांव सहित खेत डूब गया है।

जिस कारण जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो चुका है।वहीं ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी किशनगंज से मामले की जांच करवाकर पाइप लगाए जाने की मांग की हैं।


बताते चलें कि लगातार हो रही बारिश के कारण सभी नदियों एवम मरिया धार का जलस्तर पूरी तरह बढ़ गया है।जिससे कि नदी एवम मरिया धार किनारे बसे लोगों का जन जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है।ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही अगर विभाग द्वारा ह्यूम पाइप नही लगाया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा।

किशनगंज:मिर्धनडांगी गांव के समीप ह्यूम पाइप नही लगने से ग्रामीणों में आक्रोश, जताया विरोध

error: Content is protected !!