टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ गनौर पासवान की अध्यक्षता में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को लेकर बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार,बीईओ प्रतिनिधि उत्पल राय,प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक,प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक,बीएमसी यूनिसेफ,महिला प्रवेक्षिका व अन्य पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे।
इस बैठक में बीडीओ गनौर पासवान ने चर्चा के दौरान बताया जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता व एएनएम के माध्यम से लोगों को जागरूक करना होगा।
इस मौके पर परिवार नियोजन कराने के लिए लोगों को प्रेरित कर उन्हें छोटा परिवार एवं सुखी जीवन अपनाने के लिए तैयार करने की जरूरत है।उन्होंने बताया आगामी 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलेगा।