Search
Close this search box.

किशनगंज:एसपी सागर कुमार ने पुलिस अधिकारियों संग की बैठक,कांडो के निष्पादन का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

एसपी सागर कुमार ने सदर थाने के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा की।मालूम हो की एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को पुलिस सभागार भवन में सदर थाना के कांडों की समीक्षा बैठक की। बैठक लंबे समय तक चली।बैठक में बारी बारी से कांडों की समीक्षा की गई। एसपी ने गिरफ्तारी और वारंट से लेकर केस निष्पादन की समीक्षा करते हुए वारंट, गिरफ्तारी और पेंडिग केस के निष्पादन की गति बढ़ाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया।

इसको लेकर स्पेशल ड्राइव चलाए जाने की बात कही।समीक्षा बैठक में सदर थाना के 177 केस का रिव्यु किया गया।जिसमें 30 केस लंबित पाया गया। वहीं एसपी ने अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्धारित समय मे केसों का निष्पादन करें।एसपी ने कहा कि केसों के निष्पादन को लेकर 75 दिनों का समय निर्धारित किया गया है।

एसपी ने मुकदमे के अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं।केस लंबित होने की मूल वजह क्या है।आगे ऐसा नहीं चलेगा।केस के निष्पादन को गंभीरता से लें।समीक्षा बैठक के दौरान कई अनुसंधानकर्ता से केस से संबंधित कई सवाल भी एसपी ने पूछा।

एसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि महिला संबंधित मामले आते है तो उसे गंभीरता से लें।वही इसके बाद एसपी ने निर्धारित समय मे लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया।बैठक में प्रशिक्षु डीएसपी, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

किशनगंज:एसपी सागर कुमार ने पुलिस अधिकारियों संग की बैठक,कांडो के निष्पादन का दिया निर्देश

× How can I help you?