बहादुरगंज / किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज थाना में लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार ने बहादुरगंज थाना पहुंचकर थाना परिसर में कार्यरत पुलिस अधिकारीयों संग बैठक कर कांडों का रिव्यू किया। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने थानाध्यक्ष समेत सभी अधिकारीयों के कांडों का अवलोकन कर कांडों के जल्द निष्पादन को लेकर कई निर्देश दिए.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया की पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थानों में लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन समेत न्यायालय से प्राप्त वारंट एवं अन्य मामलों पर त्वरित कार्यवाही सहित कांडों में संलिप्त आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है.ताकि क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण हो सकें एवं बेहतर पुलिसिंग संभव हो सकें.
इसी क्रम में बहादुरगंज थाना में चल रहे लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन को लेकर आज सभी अधिकारीयों संग बैठक कर कांडों का रिव्यू किया गया एवं कांडों में अग्रतर कार्यवाही हेतु कई निर्देश भी दिए गए हैं. वहीँ क्षेत्र में घटित होने वाले छोटे मोटे अपराध पर नियंत्रण हेतु थानाध्यक्ष बहादुरगंज को क्षेत्र में सघन गस्त चलाने, रात्रि काल में फुट पेट्रोलिंग चलाने, सघन वाहन जाँच अभियान चलाने सहित अवैध शराब की तस्करी व बिक्री एवं सेवन करने वालों पर रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.
इस दौरान मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार, थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक कुमार रंजन, अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत ,पीएसआई सावित्री कुमारी, एएसआई खुर्शीद आलम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.