Search
Close this search box.

28 ग्राम ब्राउन शुगर, 87,700 नेपाली मुद्रा एवं 15,500 भारतीय मुद्रा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज पुलिस एवं SSB की संयुक्त छापामारी में दिघलबैंक थाना क्षेत्र से 28 ग्राम ब्राउन शुगर, 87,700 नेपाली मुद्रा एवं 15,500 भारतीय मुद्रा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया ।एसपी सागर कुमार द्वारा पत्रकार वार्ता कर बताया गया की शनिवार को दिघलबैंक थाना क्षेत्र के कुतुबभिट्टा में नशीले पदार्थ बेचे जाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी इस सूचना का सत्यापन हेतु एसएसबी एवं दिघलबैंक थाना के पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों का संयुक्त टीम के द्वारा कुतुबभिट्टा स्थित बतायेनुसार चिन्हिंत घर में छापामारी की गई।

छापामारी के दौरान पुलिस टीम को देखकर उक्त घर से एक व्यक्ति भागने लगे, जिसे छापेमारी दल द्वारा अपने कब्जे में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना नाम तसलीमउद्दीन पे० मो० इब्राहीम सा०-कुतुबमिठा (नयाटोला), थाना-दिघलबैंक, जिला-किशनगंज बताया गया। तत्पश्चात् उसके घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दरम्यान उसके कमरे से 87,700 नेपाली मुद्रा (1000 के 32, 500 के 105 तथा 100 के 32 नोट) एवं 15,500 भारतीय मुद्रा (500 के 15, 200 के 25 तथा 100 के 30 नोट) तथा संदिग्ध मादक पदार्थ ब्राउन सुगर जैसा, वजन तौलने की मशीन बरामद गया गया। बरामद ब्राउन सुगर का वजन करने पर प्लास्टिक थैली सहित 28 ग्राम पाया गया।

सभी बरामद नेपाली, भारतीय मुद्रा एवं मादक पदार्थ को विधिवत् जप्ती सूची तैयार कर जप्त करते हुए थाना लाया गया। इस संबंध में दिघलबैंक थाना कांड सं0-51/24. दि0-28.04.2024 घारा-08 (सी)/21 (बी) एन०डी०पी०एस० एक्ट के अन्तर्गत पकड़े गये प्रा० अभियुक्त 1. तसलीमउद्दीन पे० मो० इब्राहीम सा०-कुतुबभिठा (नयाटोला), थाना-दिघलबैंक, जिला-किशनगंज के विरूद्ध दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।इस कारवाई में एसएसबी के सहायक कमांडेंट आयुस दाधीच, थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार , विजय कुमार, थानाध्यक्ष कोढोबाडी सहित एसएसबी एवं पुलिस जवान शामिल थे ।

28 ग्राम ब्राउन शुगर, 87,700 नेपाली मुद्रा एवं 15,500 भारतीय मुद्रा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

× How can I help you?