टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड में व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेट टेढ़ागाछ के अध्यक्ष एवं प्रबन्धनकरिणी सदस्य समिति के लिए निर्वाचन होना है।जिसके लिए प्रखंड कार्यालय में सोमवार को 14 पदों के लिए नामांकन दाखिल किया गया।इस दौरान एक उमीदवार ने अध्यक्ष एवं छह उमीदवारों ने प्रबन्धनकरिणी समिति सदस्य पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तक कुल सात उमीदवारों ने ही अपना नामांकन पर्चा भरा है।ज्ञात हो कि प्रथम वर्ग से आठ एवं द्वितीय वर्ग से छह पद रिक्त है।जिसका मतदान आगामी 4 अप्रैल को होना है।बीसीओ आदर्श कुमार ने बताया नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गयी।इस दौरान एक उमीदवार अध्यक्ष पद एवं छह उमीदवारों ने सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है।
Post Views: 504