टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित रहमतपुर में चार दिवसीय हरिनाम संकीर्तन का आयोजन हो रहा है।इस बाबत सोमवार को अष्टयाम स्थल राधा कृष्ण मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली गई।
इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु शोभायात्रा में जुटने लगे।शोभायात्रा रहमतपुर से आमबाड़ी होता हुआ सुहिया,तेघरिया आदि गाँव होकर पुनः अष्टयाम स्थल रहमतपुर लाया गया।शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बताया रात नौ बजे से हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ होगा,जो आगामी 21 मार्च तक चलेगा।कीर्तन को लेकर श्रद्धालुओ में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 151