देश/डेस्क
विदेशी गांधी छोड़ कर स्वदेशी गांधी की और लौटे कांग्रेस उक्त बाते बीजेपी कि फायर ब्रांड नेता सह मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्य मंत्री सुश्री उमा भारती ने कही ।मालूम हो कि कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर जारी उठा पटक के बीच आज सुश्री उमा भारती ने कहा कि मैं अपनी तरफ से कहना चाहूंगी कि कांग्रेस का कोई पुराना व्यक्ति जो गांधीवादी सोच का रहा है वो कांग्रेस का नेतृत्व करे।
वहीं कहा की असली गांधी की ओर ये वापिस लौटें, स्वदेशी गांधी की ओर जिसमें विदेशी गांधी का कोई एलिमेंट नहीं था ।
मालूम हो कि आज cwc की बैठक में कांग्रेस के कई नेताओं ने नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े किए है जिसके बाद बीजेपी भी तंज कस कर मजा ले रही है ।
Post Views: 257