चार घंटे चली बैठक में आयोग ने दिए कई निर्देश
श्रमिको का नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाने को लेकर आयोग चलाएगा अभियान
पटना/संजीव तिवारी
बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर आयोग ने तैयारियां तेज कर दी है ।मालूम हो कि आज आयोग के द्वारा सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।बैठक में निर्देश देते हुए कहा गया कि अन्य प्रदेशो से घर लौटे श्रमिक की मतदान में हिस्सेदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी H .श्रीनिवास ने कहा कि मजदूरों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु अभियान चलाया जाए ।वहीं जानकारी के मुताबिक कोरोना बीमारी को देखते हुए महिलाओं को भी इस बार मतदान केंद्रों पर नियुक्त किया जाएगा ।
वहीं राज्य एवं जिला स्तर पर चुनाव को लेकर गाइड लाइन भी जारी किया जाएगा ।मालूम हो कि मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने की वजह से बूथों पर महिला कर्मी की नियुक्ति की जाएगी ।करीब चार घंटे चली बैठक में कई और निर्देश दिए गए है ।