Search
Close this search box.

केपीएल सीजन टू का गुरुवार को होगा उद्घाटन,तैयारी पूरी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज प्रीमियर लीग को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। टूर्नामेंट को लेकर आयोजको में उत्साह का माहोल है ।बुधवार को केपीएल मैनेजिंग कमेटी के द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन कर बताया गया की टूर्नामेंट में कुल दस टीमें हिस्सा ले रही है ।आयोजन कर्ताओ ने बताया की गुरुवार को पहला मुकाबला किशनगंज टाइटंस और किशनगंज सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा ।

टूर्नामेंट के कॉर्डिनेटर तारिक इकबाल ने कहा की सभी टीमों में राज्य स्तर के खिलाड़ी शामिल है और बेहतर खेल का प्रदर्शन होगा। वही चेयरमैन दीपक शर्मा ने कहा की किशनगंज के क्रिकेट को एक नई पहचान मिले इसके लिए आयोजन किया जा रहा है ।

जबकि सचिव परवेज आलम ने कहा की रूईधासा मैदान में सभी मैच खेले जायेंगे और दर्शकों की सुविधा के लिए गैलरी का निर्माण किया गया है। वही केपीएल एडमिनिस्ट्रेटर संजय जैन के द्वारा जिले वासियों से रूईधासा मैदान पहुंच कर खेल का आनंद लेने की अपील की गई है। पत्रकार वार्ता में प्रमोद कुमार उर्फ पप्पू ,फैज हसन सहित अन्य लोग मौजूद थे।

केपीएल सीजन टू का गुरुवार को होगा उद्घाटन,तैयारी पूरी

× How can I help you?