किशनगंज /पोठिया/इरफान
बुधवार की अहले सुबह नोकट्टा के एक मदरसा से बच्चो को लेकर जा रहा मैजिक वाहन पलट गया ।बच्चे मैजिक पर सवार होकर किशनगंज जा रहे थे लेकिन दामलबाड़ी के कचहरी के समीप गाड़ी पलट गई।इस हादसे में वाहन पर सवार चार बच्चे घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाहन में कुल
13 बच्चे सवार थे। वही गंभीर रूप से घायल मो. राही 12,मो.अफसान 13,मो.आशिफ 14, तथा मो. तौहीद 16, इलाज हेतु पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर भेज दिया गया है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 843