नमो ऐप्प प्रदेश सह संयोजक बने अविनाश कन्नौजिया अंशु,नेताओ ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

बिहार भाजपा आलाकमान के निर्देशानुसार फारबिसगंज विधायक प्रतिनिधि अविनाश कन्नौजिया अंशु को पार्टी ने नमो ऐप्प प्रदेश सह संयोजक की कमान सौंपी है। उनका मनोनयन बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं नमो ऐप्प के प्रदेश संयोजक रितेश रंजन ने किया । उनके प्रदेश सह संयोजक बनने पर फारबिसगंज के भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार कर बधाई दी है।

भाजपा नगर अध्यक्ष रजत सिंह ने कहा कि व्यवसायी वर्ग और युवाओं में चर्चित बेदाग छवि वाले अंशु के नेतृत्व में पार्टी संगठन को जहां सूबे में अधिकाधिक मजबूती प्रदान होगी। वहीं पार्टी स्तरीय विविध कार्यक्रम को भी गति मिलेगी।अंशु इससे पूर्व में आई टी सेल के क्षेत्रीय प्रभारी,युवा मोर्चा के जिला मंत्री का भी दायित्व भी निभा चुके है ।वर्तमान में वो भाजपा के नगर उपाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे हैं ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति का शुरुआत किया था । विभिन्न सांस्कृतिक,आध्यात्मिक,
राजनीतिक कार्यक्रमों में हमेशा बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते रहे है । वही अंशु कन्नौजिया ने कहा कि कर्मठता और कर्तव्यनिष्ठा की कद्र हमेशा होती है ।पार्टी ने जो मुझे दायित्व दिया है उसका वह बखूबी पालन करेंगे ।उन्होंने इसके लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नमो ऐप्प के प्रदेश संयोजक रितेश रंजन,अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह,विधान पार्षद राजेन्द्र गुप्ता,विधायक विद्यासागर केशरी का आभार प्रकट किया है ।

वही भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा,संतोष सुराणा,आलोक भगत,जिला उपाध्यक्ष सीतेश ठाकुर,समीर मिश्रा,प्रताप नारायण मंडल,मनोज झा,धीरज पासवान,अन्नू जयसवाल,राजनंदन यादव,रोहित यादव,राजन तिवारी,मंटू सिंह,प्रेम केशरी,शिवानी सिंह,चांदनी सिंह,लक्ष्मी रंजन,नूतन भारती,प्रसनजीत चौधरी,प्रदीप कर्ण, करण सिंह भूमिहार,अरनव सिंह गोलू,आदित्य भगत ,अमित विद्यार्थी ,अमित निराला, गौरव चौधरी ,सूरज चौधरी ,नीरज निराला ,मनोज सोनी ,गणेश गुप्ता ,सुनील यादव ,अनुज सिंह,बिपिन मेहता,सुनील चौरसिया,अरविंद साह,जितेंद्र साह,मुन्ना झा,सोनू झा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

नमो ऐप्प प्रदेश सह संयोजक बने अविनाश कन्नौजिया अंशु,नेताओ ने दी बधाई