किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले के 11 युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र संगठन के महानिदेशक नीतीश कुमार मिश्रा द्वारा जिला सलाहकार समिति सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।मालूम हो केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा नेहरू युवा केंद्र के योजनाओं को धरातल पर प्रतिबद्धता से लागू करने हेतु नई जिला सलाहकार समिति का चयन किया गया।
बुधवार को नवमानोनित सदस्यों को कार्यक्रम एवं लेखा पदाधिकारी शाहजहा अंसारी एवं पूर्व सदस्य सुशांत गोप ने तिरंगा झंडा एवं मनोनयन पत्र सौंपा ।मालूम हो कि जिला सलाहकार समिति सदस्य के रूप में अंकित कौशिक, कुमार साहिल, राकेश गुप्ता, शिवम कुमार, , डॉक्टर शेखर जलान, करण साह कौशल झा ,राम सोरेन, किसलय सिन्हा, गौरव गुप्ता, विवेक साहा का चयन हुआ है ।नव मनोनित सदस्यों ने विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल,जिला अध्यक्ष सुशांत गोप का आभार जताया और उम्मीदों पर खरा उतरने की बात कही ।नवमानोंनित सदस्यों को नेहरू युवा केंद्र के पूर्व चयन समिति सदस्य राजेश दुबे,भाजपा नेता बिजली सिंह,विजय झा,अनुपम ठाकुर,लखवीर कौर ,मनीष सिन्हा सहित अन्य दर्जनों लोगो ने बधाई दी है।