किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के चूड़ी पट्टी स्थित कम्युनिटी हॉल में राजद के द्वारा कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में राजद के नेताओ और कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों से वक्ताओं ने अवगत करवाया और लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने की अपील की गई ।सम्मेलन में मौजूद बिहार संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष भोला प्रसाद यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की गठबंधन की सरकार ने 75% आरक्षण देने का ऐतिहासिक
कार्य किया है ।
उन्होंने कहा की उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दस लाख नौकरी देने का वायदा किया है वो भी मार्च तक पूरा होगा ।वही उन्होंने भाजपा और एआईएमआईएम पर निशाना साधते हुए राज्य में आपसी वैमनस्य फैलाने का आरोप लगाया और कहां की भाजपा और एआईएमआईएम दोनो से सावधान रहने की जरूरत है ।
वही उन्होंने बिहार में सीट बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा की सब कुछ अनुकूल है और समय आने पर इसकी घोषणा की जायेगी ।जबकि मंत्री इशरायल मंसूरी ने कहा की जिस ऊर्जा के साथ उप मुख्यमंत्री कार्य कर रहे है वो निश्चित रूप से आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री बनेंगे ।इस मौके पर विधायक अंजार नईमी राजद जिला अध्यक्ष कमरूल हुदा,नन्हा मुस्ताक,मो मुस्ताक आलम,देवेन यादव , शाहिद रब्बानी सहित सैकडो लोग मौजूद थे ।