किशनगंज :लोक अदालत की सफलता के लिए बैठक आयोजित 

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

आगामी 9 मार्च 2024  को व्यवहार न्यायालय परिसर, किशनगंज में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर श्री कुमार गुंजन  प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा  न्यायिक दंडाधिकारियों के साथ बैठक की गई | बैठक में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया एवं वादकारियों के साथ प्री काउंसलिंग करने का सलाह दिया गया |   

 बैठक में श्री ओम शंकर ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार , श्री राघवेन्द्र नारायण सिंह मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी,किशनगंज के आलावे अन्य न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित थे ।मालूम हो की जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आगामी 09.03.2024  को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को  लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है |

 राष्ट्रीय लोक अदालत एवं विधिक सेवा के प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्थापना दिवस-2024 के अवसर पर खगड़ा स्टेडियम में दिनांक-14.01.2023 एवं दिनांक-15.01.2024 को विधिक सेवा काउंटर लगया जाएगा तथा खगड़ा मेला में भी विधिक सेवा काउंटर प्रस्तावित है |

सबसे ज्यादा पड़ गई