किशनगंज /प्रतिनिधि
भारतीय जनता पार्टी कोचाधामन विधानसभा मंडल कार्यसमिति की बैठक अलता गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिन्हा के द्वारा की गई ।बैठक में विधानसभा प्रभारी पंकज कुमार ने संगठनात्मक कार्यक्रमों की चर्चा एवं संगठन की वस्तु स्थिति के बारे में बताया तथा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ सशक्तिकरण पर बल दिया । बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में सुशांत गोप जिला अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा की 25जनवरी से 25 मार्च तक श्री रामलला दर्शन कार्यक्रम के निमित आस्था ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है साथ ही उनके द्वार चलो गांव की ओर अभियान की जानकारी दी गई ।
कोचाधामन पश्चिम के मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार के द्वारा समिति की घोषणा की गई ।भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया किनकार्यक्रम के दौरान कई राजनीतिक दल के अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।कार्यक्रम के पश्चात 100 प्रति रामचरित्र मानस का वितरण जिला अध्यक्ष सुशांत गोप एवं मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंहा, रंजीत कुमार के द्वारा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के बीच किया गया । कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के नुरुल , सरफराज युवा मोर्चा एवं किसान मोर्चा के पदाधिकारी तथा लोकसभा विस्तारक मंटू कुमार मौजूद रहे।