Search
Close this search box.

अररिया:निर्माणाधीन अस्पताल का दीवार हुआ धराशाई,कारवाई की मांग 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/ अरूण कुमार के साथ अंकित सिंह

 जिले के भरगामा प्रखंड के सिमरबनी पंचायत के वार्ड 08 स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बन रहे निर्माणाधीन अस्पताल  का दीवार धाराशायी हो गया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को मामले की जानकारी हुई तो सभी लोगों ने निर्माणाधीन अस्पताल पहुंचकर खूब हो-हंगामा किया। 

ग्रामीणों के मुताबिक  इस भवन में प्रयोग हो रहे घटिया ईंट व लोकल उजला बालू एवं कम मात्रा में सीमेंट व मिट्टी युक्त गिट्टी और निर्माणाधीन अस्पताल से संबंधित कोई बोर्ड नहीं लगाने सहित अन्य मानक विहीन सामग्री का उपयोग होने के कारण ग्रामीणों ने कई बार विरोध किया। और इस मामले की शिकायत वर्तमान विधायक जयप्रकाश यादव से लेकर सिविल सर्जन सहित डीएम से भी किया था। 

लेकिन  किसी ने इस निर्माणाधीन अस्पताल में संवेदक से मानक के अनुरूप कार्य करवाने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। परिणाम स्वरूप इस निर्माणाधीन अस्पताल के संवेदक सुमित संस्कृत्यान का मनमानी दिनों-दिन बढ़ते चला गया। और जब बुधवार को निर्माणाधीन अस्पताल की दीवार गिरी तो अनियमितता  सामने आ गई। 

बता दें,कि महीनों पूर्व जब इस निर्माणाधीन अस्पताल की प्रमुखता से खबर छपी थी तो फारबिसगंज के कार्यपालक दंडाधिकारी मधु कुमारी ने इस भवन का स्थलीय जांच किया था । लेकिन आपत्तिकर्ता को कोई सूचना नहीं दिया गया। लिहाजा उस जांच को स्थानीय लोग खानापूर्ति बता रहे हैं। इस मामले में स्थानीय विधायक जयप्रकाश यादव से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया,कि अनियमितता को लेकर मेरे द्वारा संवेदक को कई बार फटकार लगाया गया। और काम भी बंद करवा दिया गया था। लेकिन संवेदक चोरी-छुपे कार्य प्रारंभ कर बड़ी धांधली करते हुए मानक विहीन सामग्री का उपयोग किया है। 

जिसके कारण निर्माणाधीन अस्पताल की दीवार गिरी है। वहीं स्थानीय जिला पार्षद किरण देवी ने कहा,कि इस मामले में मेरे द्वारा डीएम से लिखित शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की जाएगी। वहीं स्थानीय पूर्व मुखिया सह राजद के कद्दावर नेता विजय सिंह यादव ने उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से शिकायत करने की बात कही है। वहीं इस मामले में जब सिविल सर्जन डॉक्टर विधानचंद्र सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बड़ी कार्रवाई करने की बात कही। वहीं इस मामले में जब संवेदक सुमित संस्कृत्यान से बात किया गया तो उन्होंने कहा,कि कार्य मानक के अनुरूप हीं किया जा रहा है। तमाम आरोप को गलत बताते हुए ये भी कहा,कि मुझे लोग बेवजह परेशान करने में लगे हुए हैं। ऐसा ना करें तो ठीक रहेगा।

अररिया:निर्माणाधीन अस्पताल का दीवार हुआ धराशाई,कारवाई की मांग 

× How can I help you?