Search
Close this search box.

किशानगंज:डीएम ने किया बुनियाद केंद्र का निरीक्षण,मोबाइल थेरेपी वाहन का लाभ अधिकाधिक जरूरतमंदों को प्रदान करने का दिया निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय के अतिरिक्त अन्य कार्यालय और भवनों के रख- रखाव तथा सौंदर्यीकरण के निमित उन्हें सुव्यवस्थित करने के दृष्टिकोण से भ्रमण किया जा रहा है। इसी क्रम में डीएम के द्वारा शनिवार को जिला अन्तर्गत भेड़ियाडांगी स्थित बुनियाद केन्द्र का भ्रमण किया गया। डीएम के द्वारा बुनियाद केन्द्र पर वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं को निःशुल्क सामाजिक सुरक्षा सेवा, चिकित्सीय सुविधाएँ एवं जरूरी सहायक उपकरण उपलब्ध कराने की अद्यतन स्थिति का अवलोकन करने के साथ केंद्र का निरीक्षण किया गया है।

उन्होंने बुनियाद केंद्र द्वारा संचालित मोबाइल थेरेपी वैन को भी देखा है।उन्होंने आधिकाधिक जरूरतमंद लोगों तक सुविधा पहुंचाने तथा केंद्र में सुव्यवस्थित ढंग से कार्य करने का निर्देश दिया है।


  डीएम श्री सिंगला ने बताया कि बुनियाद केंद्र के माध्यम से वृद्धजन ,दिव्यांगजन व विधवा महिलाओं के सामाजिक सुरक्षा के तहत सहायक उपकरण (निःशुल्क)बैट्री चालित ट्राईसाईकिल , साधारण ट्राईसाईकिल , वैशाखी , वाकिंग स्टीक , श्रवण यंत्र ,. व्हील चेयर ,चश्मा,कृत्रिम अंग के अतिरिक्त चिकित्सीय सुविधाएँ उपलब्ध है । उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के वृद्धजनों, विधवाओं एवं दिव्यांगजनों की बदहाली कम करने एवं उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार द्वारा अनेक सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ चलाई जा रही है। 

किशानगंज:डीएम ने किया बुनियाद केंद्र का निरीक्षण,मोबाइल थेरेपी वाहन का लाभ अधिकाधिक जरूरतमंदों को प्रदान करने का दिया निर्देश

× How can I help you?