किशनगंज /प्रतिनिधि
यूपी के एक ग्रामीण बैंक में रुपया गबन करने वाले मैनेजर की तलाश में यूपी पुलिस पहुंची किशनगंज। बिहार के कई जिलों में फरार मैनेजर की तलाश करते हुए शनिवार की रात यूपी के बलरामपुर जिले के थाना गयरास बुर्जुग की पुलिस टीम किशनगंज पहुंच कर आरोपी फरार मैनेजर के लोहाड़पट्टी स्थित जीजा के घर पहुंचकर तलाश किया और आरोपी मैनेजर के जीजा से पुछताछ किया। किशनगंज पहुंची यूपी पुलिस के बताया यूपी के बलरामपुर जिले के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक इमलीया इटय राम नगर शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक व पूर्णिया के कसवा के रहने वाले सूरज कुमार ने ग्रामीण बैंक में अपना पद का दुरुपयोग करते हुए 18 लाख रुपए का गबन कर यूपी से फरार हो गया है ।
इसी मामले को लेकर गयरास बुर्जुग थाना में बैंक के द्वारा तत्कालीन शाखा प्रबंधक के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है जिसके बाद यूपी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू की और जांच के दौरान शाखा प्रबंधक के मोबाइल के सीडीआर और लोकेशन के आधार पर बिहार के कई ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन शाखा प्रबंधक हाथ नहीं लगे।
वहीं इसी दौरान शाखा प्रबंधक के मोबाइल से किशनगंज के लोहाड़पट्टी के रहने वाले एक व्यक्ति का बातचीत को लेकर सीडीआर में नंबर सामने आया था जिसके बाद यूपी पुलिस ने किशनगंज पहुंच कर सदर पुलिस की सहयोग से उक्त व्यक्ति से पूछताछ किया हालांकि यूपी पुलिस उक्त व्यक्ति को अपने साथ नहीं ले गई।
वहीं पुलिस सूत्रों कि मानो तो पूर्णिया कसवा के रहने वाले यूपी ग्रामीण बैंक के फरार मैनेजर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बैंक के ग्राहकों का रुपया को गबन किया था। हालांकि गबन का राशि बहुत अधिक होने की संभावना है कारण ऐसे कई बैंक ग्राहकों है जिसका रुपया अपने पास रखकर डिपॉजिट स्लिप में सिर्फ मोहर मार कर दे देता था। यूपी पुलिस ने किशनगंज से पहले फरार मैनेजर के पुर्णिया स्थित कसबा मकान पर भी छापेमारी किया था।
