टेढ़ागाछ/किशनगंज।
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने को लेकर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, सुकन्या योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस दौरान किसानों को ड्रोन के जरिए खाद व कीटनाशक छिड़काव की विधि कृषि कार्य में जैविक खाद एवं नैनो यूरिया का प्रयोग करने को लेकर किसानों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का समापन 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ किया गया।
इस शिविर में कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बैंक कुर्मी, स्वच्छता सहित कई अन्य विभागों के काउंटर लगाए गए थे। इस मौके पर बीडीओ गन्नौर पासवान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार,बीसी जितेंद्र कुमार मंडल, पंचायत सचिव अमीरुल हक, मुखिया मोफतलाल ऋषिदेव व अन्य लोग मौजूद थे।
