किशनगंज /बहादुरगंज/निशांत चटर्जी
बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत दारुल उलूम चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया जहां इलाज में ले जाने के दौरान घायल मोटरसाइकिल चालक की रास्ते में मौत हो गई. घटना की सुचना पर स्थानीय पुलिस सदर अस्पताल किशनगंज पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करवाकर अग्रतर कार्यवाही में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक की पहचान फरहान अख्तर बहादुरगंज के रूप में हुई है.
जो पेसे से इंजीनियर का कार्य करता था.जो अपने घर से बाइक पर सवार होकर कार्यस्थल पर जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर ने दारुल उलूम चौक के समीप बाइक सवार फरहान अख्तर को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीँ दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भी ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने जब्त कर लिया है.घटना की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची पूरे गांव में मातम पसर गया । घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है ।
