Search
Close this search box.

नीतीश कुमार बना रहे है लालू यादव को मूर्ख वो सिर्फ मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं -अमित शाह 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:गृह एवम सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को लखीसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार के ऊपर जोरदार निशाना साधा है।उन्होंने कहा की जो नेता हर बार घर बदले, उस पर विश्वास कर सकते हैं क्या? ऐसे व्यक्ति के हाथ में बिहार सौंपना चाहिए क्या?

वही उन्होंने कहा की अब उनको भी मालूम है, इसलिए आज कांग्रेस के घर पर जाकर चौखट पर बैठे हैं प्रधानमंत्री बनने के लिए…लेकिन उनको कुछ नहीं बनना है वो लालू जी को मूर्ख बना रहे हैं। वो सिर्फ मुख्यमंत्री रहना चाहते हैं।श्री शाह ने आगे कहा की नीतीश बाबू आपको शर्म आनी चाहिए कि 20 लाख करोड़ के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव और अरविंद केजरीवाल के साथ बैठकर आप सत्ता हथियाने का प्रयास कर रहे हैं।श्री शाह ने कहा अभी-अभी पलटू नीतीश बाबू पूछ रहे थे कि 9 साल में मोदी जी ने क्या किए है, तो अरे नीतीश बाबू… थोड़ा सा लिहाज करो…मोदी जी के 9 साल गरीब कल्याण के 9 साल हैं,मोदी जी के 9 साल भारत गौरव के 9 साल हैं,मोदी जी के 9 साल भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं।

वही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस 20 साल से राहुल बाबा का लॉन्चिंग कर रही है, लेकिन ये लॉन्च ही नहीं होते हैं।इस बार भी कांग्रेस ने पटना में राहुल गांधी के लॉन्चिंग का विफल प्रयास किया है।बिहार की भूमि जय प्रकाश की भूमि है…जहां से भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ था।

श्री शाह ने कहा कांग्रेसी कहते थे कि कश्मीर से धारा-370 हटेगी तो खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन कश्मीर से धारा-370 को हटाया गया और किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई। आज कश्मीर भारत का मुकुटमणि बन गया है।

जनसभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने केंद्र सरकार द्वारा बीते 9 साल में किए गए कार्यों से उपस्थित जनसमूह को अवगत करवाते हुए कहा की बिहार में मुंगेर से बेगूसराय तक रेल सड़क को डबल करने और पुल के निर्माण का काम मोदी सरकार ने किया।मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने का काम और मुंगेर में मेडिकल कॉलेज बनाने का काम, इसके साथ ही रोडवेज के लिए 3 लाख करोड़ के 13 ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे नरेंद्र मोदी ने दिए हैं।

उन्होंने आगे कहा की पटना में मेट्रो का काम शुरू किया, उड़ान योजना से दरभंगा को जोड़ा और शिवहर जनपद में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, डिग्री कॉलेज, झंझारपुर में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज सहित बिहार में कई विकास के काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किए हैं।

श्री शाह ने कहा कि बिहार की जनता ने 2014 में मोदी जी को 31 सीटें दीं और 2019 में 53% वोट के साथ 39 सीटें दीं।उन्होंने कहा की अब समय आ गया है, एक-दो सीटों की जो कमी रह जाती है उसको भी पूरा कर दीजिये और 2024 में सभी की सभी सीटें NDA को दीजिये। 

नीतीश कुमार बना रहे है लालू यादव को मूर्ख वो सिर्फ मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं -अमित शाह 

× How can I help you?