Search
Close this search box.

अररिया :एमबीआईटी उज्जवल पुरस्कार व सम्मान समारोह में चयनित छात्र छात्रा व प्रबुद्धजनों को एडीएम ने किया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज बियाडा परिसर स्थित एमबीआईटी कॉलेज में एमबीआईटी उड़ान तथा एमबीआईटी उज्जवल पुरस्कार समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों छात्र- छात्राओं सहित प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। उड़ान योजना में चयनित छात्र- छात्राओं जिसमे विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान अनीश मंसूरी, दुसरा स्थान दीपांशु राज, तृतीय स्थान अनीश राज के अलावे कला संकाय में प्रथम स्थान मो.अरबाज बैठा, दुसरा स्थान अंजली कुमारी, तृतीय स्थान नर्गिस प्रवीण, वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान कुमार साह, दुसरा स्थान देवाशीष कनु, तृतीय स्थान मो.अख्तर ने हासिल किया।

वही दसवीं में प्रथम स्थान अनुप्रिया कुमारी,दुसरा स्थान विवेक कुमार,तृतीय निति जयसवाल ने हासिल किया। इन सभी चयनित छात्रों को एडीएम अररिया द्वारा पुरस्कृत किया गया और एमबीआईटी इंजिनियरिंग कॉलेज में एमबीआईटी के इंजीनियरिंग विभाग में एडमिशन लेने पर सभी छात्र-छात्राओं को एमबीआईटी उड़ान स्कॉलरशिप टेस्ट के तहत 25 हज़ार रुपये का लैपटॉप दिया जाएगा।


कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले शख्सियतों को सम्मानित भी किया गया। एमबीआईटी छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो चयनित छात्रों के जीवन में एक नई दिशा देने के साथ शिक्षा सुविधा प्रदान करेगा।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अररिया के एडीएम राज मोहन झा,अपर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण,बीईओ सूर्य प्रसाद यादव, एमबीआईटी के सीईओ सुरजीत कुमार, प्रधानाचार्य डॉ. राशिद हुसैन,परीक्षा नियंत्रक नटवरलाल, असिस्टेंट प्रोफेसर राहिल अशरफ मौजूद थे।
समारोह को संबोधित करते हुए अररिया एडीएम राजमोहन झा ने कहा कि एमबीआईटी कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम और यह प्रयास अत्यंत ही सराहनीय कदम है। जिसमें सीमांचल के साथ-साथ बिहार के सैकड़ों बच्चों को सफल भविष्य बनाने का मौका मिलेगा।


वहीं बीइओ सूर्य प्रसाद यादव बच्चो को सम्मानित करने के साथ-साथ कॉलेज के प्रधानाचार्य को धन्यवाद दिया
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न संकाय के असिस्टेंट प्रो. प्रदीप कुमार,संजय कुमार मेहता, सुरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, नीतीश झा,सावन झा,संजीव कुमार,मोना झा,कैडिक कुमार, मनोज यादव,मुख्य लेखापाल सुधाकर ठाकुर,राजा कुमार सिंह, सुबोध सिंह,राजेश कुमार, बलराम कुमार आदि के अलावा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

अररिया :एमबीआईटी उज्जवल पुरस्कार व सम्मान समारोह में चयनित छात्र छात्रा व प्रबुद्धजनों को एडीएम ने किया सम्मानित

× How can I help you?