किशनगंज :रेल यात्री का मोबाइल चुरा कर भाग रहे चोर को आरपीएफ जवानों ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

रेल यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को गिरफ्तार किया गया है। यात्री सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गस्त कर रहे आरपीएफ जवानों ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी एलटीटी एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री का मोबाइल चोरी कर भाग रहा था।

लेकिन जवानों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान गलगलिया निवासी आरोपी अलीजान अंसारी पिता उस्मान अंसारी के पास से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया।

आरपीएफ अधिकारियों ने आवश्यक पूछताछ के बाद उसे रेल पुलिस के हवाले कर दिया। किशनगंज रेल थाना में आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई