अररिया /बिपुल विश्वास
राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रितु जयसवाल का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के उपरांत विश्व प्रसिद्ध आँचलिक कथाकार स्व फणीश्वरनाथ रेणु एवं अमर स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामदेनी तिवारी “द्विजदेनी” की धरा पर आगामी 4 जून रविवार को आगमन हो रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ई आयुष अग्रवाल एवं अररिया व्यावसायिक प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष मनोज साह के द्वारा महिला नेत्री के स्वागत की ज़ोरदार तैयारियाँ की जा रही हैं। उनके स्वागत में कई स्थानों पर तोरन द्वार एवं होर्डिंग बोर्ड लगाए जा रहे हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल रोड स्थित मालती विवाह भवन में व्यावसायिक प्रकोष्ठ के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस जन संवाद कार्यक्रम में पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं आम सदस्य के साथ समाज के विभिन्न वर्गों के महिलाओं एवं पुरुषों की उपस्थिति में श्रीमती जयसवाल अपनी बातें रखेंगी।
राजद ज़िलाध्यक्ष मनीष यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पार्टी के द्वारा सभी स्तर पर सक्रिय कार्य किया जा रहा है। श्री अग्रवाल एवं श्री साह ने कहा कि महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष का यह पहला दौरा माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की A to Z की नीति को अररिया ज़िला में ही नहीं वरन पूरे कोशी एवं सीमांचल इलाक़े में मज़बूती प्रदान करेगा।
श्री अग्रवाल ने बताया कि अररिया ज़िला में नरपतगंज प्रखंड के प्रदेश द्वार पर श्रीमती जयसवाल का स्वागत प्रभारी प्रखंड अध्यक्ष धनंजय यादव के नेतृत्व में किया जाएगा तो वहीं फ़ारबिसगंज प्रखंड में प्रवेश पर व्यावसायिक प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष श्री साह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके उपरांत शहर भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल पर लाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शहनवाज़ आलम, पूर्व सांसद सरफ़राज़ आलम, पूर्व विधायक अनिल यादव व अन्य सभी वरीय नेताओं को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। इस मौक़े पर प्रदेश सचिव सुरेश पासवान, ज़िला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास, अविनाश आनंद, नगर अध्यक्ष बेलाल अली, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, बजरंग बिहारी व अन्य ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से संगठन की मज़बूती होती है और कार्यकर्ताओं में भी एक नई ऊर्जा का संचार होता है।
