किशनगंज में भाजपा द्वारा गंगा जमुनी तहजीब की पेश की गई अनूठी मिसाल ,भाजपाइयों ने नमाजियों के बीच बांटा उपहार

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार का 70% मुस्लिम आबादी वाला किशनगंज जिला पूरे देश में गंगा जमुनी तहजीब की जीती जागती मिसाल है। यहां के हिंदू मुस्लिम एकता की पूरे देश में मिशाल दी जाती थी।

उसी कड़ी को आज और आगे बढ़ाने का कार्य किया है भाजपा नगर अध्यक्ष सह पार्षद प्रतिनिधि अरविंद कुमार ने ।बता दे की आज शहर के बड़ी मस्जिद के सामने स्टाल लगाकर मुस्लिम समाज के लोगो के बीच उपहार का वितरण किया है ।देश में अमन शांति और
भाई चारा बना रहे उसके लिए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

भाजपा परिवार की ओर से ईद की खुशियां और भाई चारगी बनाएं रखने और ईद की अग्रिम मुबारकबाद देते हुए नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल के नेतृत्व में सभी नमाजियों के बीच ईद का उपहार बाटा गया और गले मिलकर अग्रिम बधाई दी गई।भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास की नीति को आगे बढ़ाते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम में भाजपा नेता हरिराम अग्रवाल जिला, अंकित कौशिक
शुभम,कौशल आनंद, गगनदीप,कुंदन राय, शंभू चौहान, मोहित मंडल, बंटी दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे एवं पूरे किशनगंज वासियों को ईद की मुबारकबाद दी ।

manish123
Author: manish123

सबसे ज्यादा पड़ गई