पूर्णिया प्रमंडलीय पत्रकार संघ के एक शिष्टमंडल ने शुक्रवार को आईजी पूर्णिया प्रक्षेत्र सुरेश प्रसाद चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद को ज्ञापन सौंप कर अनाधिकृत एवं स्वघोषित पत्रकारों पर नकेल कसने की मांग की है ।शिष्टमंडल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि इन दिनों बड़ी संख्या में तरह तरह के ऐसे अखबार या मीडिया रिपोर्टरों की भरमार हो गई है जिनसे हम वास्तविक पत्रकार समूह को भी अब भविष्य का खतरा सताने लगा है।
साथ ही पत्रकारों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के सुरक्षा का जिक्र करते हुए कहा गया की देश दुनियां में घटित कुछ ताजा तरीन घटनाओं को देखते हुए हमलोग अब आप सभी वरीय अधिकारियों के सहित अलर्ट होना चाह रहे हैं ताकि भारत नेपाल, भारत बांग्लादेश और बिहार पश्चिम बंगाल की सीमाओं से जुड़े पूर्णिया प्रमंडल में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कायम रह सके।
ज्ञापन के जरिए यह मांग की गई है की सरकारी आयोजनों में समाचार संकलन के लिए सिर्फ आरएनआई से प्रमाणित अखबार एवं सूचना प्रसारण मंत्रालय से अधिकृत टीवी चैनलों के रिपर्टर को ही अनुमति दी जाए।पत्रकारों ने पत्रकार वार्ता में यूट्यूबर्स को नही बुलाने की मांग की है।शिष्टमंडल में वरिष्ट पत्रकार दीपक कुमार दीपू,राजेश कुमार शर्मा,प्रशांत चौधरी,मुकेश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग शामिल थे ।