अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

SHARE:

डीएम श्रीकांत शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का उद्घाटन ।बाल विवाह और दहेज को लेकर दिलवाई गई शपथ ।

किशनगंज /प्रतिनिधि

शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्थानीय टाउन हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दे की लैंगिक समानता के थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया ।महिलाओं को केंद्रित करते हुए कार्यक्रम में अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला कार्मिकों अन्य महिलाओं को सम्मानित किया गया।

नृत्य ,गायन कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाली महिलाओं को दर्शकों ने काफी सराहा।वही इस मौके पर बाल विवाह एवं दहेज को लेकर कार्यक्रम में मौजूद लोगो को शपथ भी दिलवाई गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत महजबी ने कहा की बेटियों के बंधन को खोल दिया जाए तो वो साबित कर सकती है की वो किसी से कम नहीं है ।वही उन्होंने कहा की आज महिलाओं के प्रति लोगो का नजरिया बदल रहा है ।

जबकि नगर परिषद उपाध्यक्ष निखत कलीम ने कहा की महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से बेटियो को पढ़ाने की अपील की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं कामयाबी और सफलता की परचम लहरा रही हैं,जो सामुदायिक स्तर पर सकारात्मक बदलाव का परिणाम है। किन्तु, अभी और बदलाव की जरूरत है। इसलिए, मैं समस्त जिलेवासियों से अपील करता हूँ कि बेटों की तरह बेटियों को भी आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक सहयोग करें। गौरतलब हो की हर साल आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया जाता है लेकिन होली का त्यौहार होने की वजह से आज ही कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

सबसे ज्यादा पड़ गई